Pages

Tuesday, August 14, 2012

श्री गणेशा देवा- Shree Ganesha Deva-Agneepath-2012


Movie : Agneepath

Songs Title : Shree Ganesha Deva

Singer : Ajay Ghogawale

Music Company : Sony Music

Lyrics Writer : Amitabh Bhattacharya

 देवा श्री गणेशा देवा
श्री गणेशा देवा
श्री गणेशा... ... (16)

ज्वाला-सी चलती है आँखो में जीसके भी दिलमें तेरा नाम है ।
परवाह ही क्या उसका आरंभ कैसा है और कैसा परिणाम है । ए हे..
धरती अंबर सितारे
उसकी नजरे उतारे
डर भी उस से डरा रे
करता साया तेरा
हे देवा
श्री गणेशा देवा... ...(8)


तेरी भक्ति का वरदान है ।
देवा जो तुजसे अनजान है ।
बिन किनारे की कस्ती है वो
देवा जो तुजसे अनजान है । ए हे..
यु तो मुसक सवारी तेरी
सब पे है पहेरेदारी तेरी
पाप की आँधिया लाख हो
कभी ज्योति ना हारी तेरी
अपनी तकदीर का वो,
खुद सिकन्दर हुआ रे...
भुल के ये जहाँ रे..
किस किसी लिये हारे
साथ पाया तेरा
हे.. देवा श्री गणेशा देवा (8)

हो.... तेरी धुलि का टिका कीये ।
देवा जो भक्त तेरा जिये
उसे अमृत का हे मोह क्या
हँस के विष का वो प्याला पिये...

तेरी महिमा की छाया तले
काल के रथ का पहियाँ चले
एक चिन्गारी प्रतिशोध से
पूरी रावण की लंका जरे.... हे...हे...हे...

शत्रुओं की कतारे, एक अकेले से हारे
कण भी पर्वत हुआ, श्रोक बनके जहाँ रे...
नाम आया तेरा....
हे.. देवा श्री गणेशा देवा (8)

गणपति बाप्पा मोरिया................

घालिन लोटांगण वंदिन चरण
दोड्यानि पाहिन रूप तुझे
प्रेमे आलिंगन आनंदे पुजिन
भावे ओवाडिन मने नमः
तमेव माता च पिता तमेव
तमेव बंदु च सखा तमेव
तमेव विद्या दविणं तमेव
तमेव सर्वं मम् देव देव...
घायेन वाचा मनसेन्द्रिये चा
बुद्ध्यात्मनामा प्रकृतिस्वभावा
करोमि यज्ञं सकलं परस्मै
नारायणायी समर्पयामि
अचुतम् केशवम् रामनारायणं
गोपिका वल्लभम् रामचन्द्र भजे

हरे राम हरे राम
राम राम हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे... 

No comments:

Post a Comment