Pages

Saturday, August 25, 2012

ओह माय लव-Oh My Love-Raaz-3

Movie : Raaz-3

Songs Title : Oh My Love

Singer : Sonu Nigam, Shreya Ghosal

Music Director : Jeet Ganguli, Rashid Khan

Lyrics Writer : Sanjay Masoom, kumar





सोनु निगम :   तेरा साथ मिल गया, ये जहाँन खिल गया
तुजसे वास्ता हुआ हर पल हे नया नया
मेरी राहें तू, चाहे तू, तू दुआ....
ओह माय लव...
तू ही है सुकू,.... तू ही तो करार है मेरा
ओह माय लव,... बी माय लव...
रा रा रा....
तू ही तो करार है मेरा
ओह माय लव....

श्रेया घोसाल : खाली खाली दिन थे, खाली खाली राहे
खाली थी ये जिन्द़गी,
महेकी महेकी-सी हुँ, बहेकी बहेकी-सी हुँ
लम्हें हुये सरबती

सोनु निगम :   मुजको आसरा मिला, मेरा तू जो हो गया
पूरी मन्नते हई, मुजको तो खुदा मिला
मेरी राहे तू, चाहे तू, तू दुआ
ओह माय लव
तू ही है सुकू,.... तू ही तो करार है मेरा
ओह माय लव,... बी माय लव...
रा रा रा
तू ही तो करार है मेरा
ओह माय लव

श्रेया घोसाल : रुकी रुकी-सी थी, थमी थमी-सी थी
दिल में ये धडकने, ओह.. जागी जागी-सी है
शामो सहर अब तो, जिस्मों में ख्वाईसे.
सोनु निगम :   मुजको आसरा मिला, मेरा तू जो हो गया
पूरी मन्नते हई, मुजको तो खुदा मिला
मेरी राहे तू, चाहे तू, तू दुआ
ओह माय लव
तू ही है सुकू, तू ही तो करार है मेरा
ओह माय लव, बी माय लव
रा रा रा
तू ही तो करार है मेरा
ओह माय लव (2)

Wednesday, August 15, 2012

जिन्द़गी से- Zindagi se-Raaz-3-2012

Movie : Raaz-3

Songs Title : Zindagi se

Singer : Shafqat Amanat Ali

Music Director : Jeet Ganguli

Lyrics Writer : Sanjay Masoom



जिन्दगी से चुरा के.. जिन्दगी मे बसा के...
जिन्दगानी बनाया है तुझे....

रुठे रब को है मना के... आँसमा को है जुकाके
जिन्दगानी बनाया है तुझे...

तू मिला इसतरह सबा मिले, तू मिला जिस तरह सिला मिले
तू मिला जिस तरह दुआ मिले बाखूदा
तू मिला तो जैसे मै जी गया, तू मिला मुकम्मल मे हो गया
तू मिला तो फैला है नूर-सा बाखूदा

जिन्दगी से चुरा के.. जिन्दगी मे बसा के...
जिन्दगानी बनाया है तुझे....

रुठे रब को है मना के... आँसमा को है जुकाके
जिन्दगानी बनाया है तुझे...


मेहफूस तू, मेहफूस कर, तेरे पास हू मे सदा
तूजसे नहीं हो सकता मे, पल भर भी अब जुदा
अब साथ है हम इसतरह
आँखों पे संग पलके, आ वक्त को ये बात हम
इक बार फिर से कहेदे,
सारे गम से छुपाके, हर नजर से बचाके
जिन्दगानी है बनाया है तुझे

तू मिला इसतरह सबा मिले, तू मिला जिस तरह सिला मिले
तू मिला जिस तरह दुआ मिले बाखूदा
तू मिला तो जैसे मै जी गया, तू मिला मुकम्मल मे हो गया
तू मिला तो फैला है नूर-सा बाखूदा

बाहो में आ खो जायेंगे, सिकवे सभी खुद फनाह
होठो से में तुजको सुनु, आँखों से तु कुछ सुना
तू अक्स है मे आईना, फिर क्या है सोचना
इक दूसरे मे खोके है, इक दूसरे को पाना
किस्मतों को जगाके, हर जहाँ को हराके
जिन्दगानी है बनाया है तुझे

तू मिला इसतरह सबा मिले, तू मिला जिस तरह सिला मिले
तू मिला जिस तरह दुआ मिले बाखूदा
तू मिला तो जैसे मै जी गया, तू मिला मुकम्मल मे हो गया
तू मिला तो फैला है नूर-सा बाखूदा


दिवाना कर रहा है -राज-3-Diwana kar Raha hai-Raaz-3

Movie : Raaz-3

Songs Title : Diwana kar Raha hai

Singer : Javed Ali

Music Director : Rashid khan

Lyrics Writer : Rashid khan










तेरी बाहों मे मिली, ऐसी राहत-सी मुझे
हो गई जाने जहाँ, तेरी आदत-सी मुझे
देखु मे तुजको तो तब मेरा दिन ये ढले
दिवाना कर रहा है तेरा ये रूप सुनहे ए ए रा
मुसलसल कर रहा मुझको अब ये सहे ए ए रा
दिवाना कर रहा है तेरा ये रूप सुनहे ए ए रा
मुसलसल कर रहा मुझको अब ये सहे ए ए रा
बता अब जाये तो जाये कहाँ

दर्द का आलम है हरदम, तेरे बिन तो मेरे हमदम
आँखो मे दिखती है मायुसियाँ
जहाँ भी जाउ तेरे बिन, बडी मुस्किल से गुजरे मेरे दिन
चुभती है दिल को तेरी खामोशियाँ
राज गहेरा जो है तेरा
डर है कैसा तू है मेरा ... आ...आ...
दिवाना कर रहा है तेरा ये रूप सुनहे ए ए रा
मुसलसल कर रहा मुझको अब ये सहे ए ए रा
बता अब जाये तो जाये कहाँ (2)

धुल गये दिल के सारे गम, खुशी से आँखे है ये नम
जिन्दगी मे तू मेरी जबसे आ गया...
दिल का अरमान बना है तू, मेरी पहेचान बना है तू
साँसो में रुह बनके तू शमा गया
जाँ भी तेरी, दिल भी तेरा
तूजसे है मेरा सवेराँ ओ.... ओ.....
दिवाना कर रहा है तेरा ये रूप सुनहे ए ए रा
मुसलसल कर रहा मुझको अब ये सहे ए ए रा
बता अब जाये तो जाये कहाँ (2)

बता अब जाये तो जाये कहाँ.....

सईयारा- Saiyaara-Ek Tha tiger

Movie : Ek tha Tiger

Songs Title : Saiyaara

Singer : Mohit Chauhan & Tarannum Malik

Music Director : Sohail Sen

 Lyrics Writer : Neelesh Mishra



जेन्टस :     आसमान तेरा मेरा हुआ
      ख्वाब की तरह धुआँ हुआ...
      आसमान तेरा मेरा हुआ
      साँस की तरह रुआ रुआ...

      ओ चाहे जहाँ तु जाये
      पाये मुझे ही पाये
      साये ये मेरे है तुझमे समायें
                 
      सईयारा में सईयारा, सईयारा तू सईयारा
      सितारो के जहाँ में अब मिलेंगे अब यारा (2)

लेडीज :   तू जो मिला, तो यू हुआ
         हो गई पूरी अधूरी-सी दुआ
         तू जो गया, तो ले गया
         संग तेरे मेरे जीने की हर वजह
जेन्टस :     ओ चाहे जहाँ तु जाये
      पाये मुझे ही पाये
      साये ये मेरे है तुझमे समायें
      सईयारा में सईयारा, सईयारा तू सईयारा
      सितारो के जहाँ में अब मिलेंगे अब यारा (2)
लेडीज :   तुम पर मिटे तूम से बने
         तुम से हुआ हे अब खुद पे यकी
         तु जो नही, तो ना सही...
         मे हूँ यहाँ तो, तू है यही पे हाये
जेन्टस :     ओ चाहे जहाँ तु जाये
      पाये मुझे ही पाये
      साये ये मेरे है तुझमे समायें
      सईयारा में सईयारा, सईयारा तू सईयारा
      सितारो के जहाँ में अब मिलेंगे अब यारा (2)

बन्जारा बन्जारा - Banjaara Banjaara - Ek tha Tiger

Movie : Ek tha Tiger

Songs Title : Banjaara Banjaara

Singer : Sukhwinder Shing

Music Director : Sajid & Wajid

 Lyrics Writer : Neelesh Misra


बनजारा
दिल मेरा बन्जारा
देखा जब से उसको दिल मेरा दिल मेरा बन्जारा
ना जागा ना सोया, दिल मेरा दिल मेरा बन्जारा
जब मुस्कुरायें वो,
सबकुछ भुलायें वो,
देखो भटक के आगे दिल बेचारा...
बनजारा...(2)
उसकी धुन में दिल बन्झारा
हाय...हाय.....
बन्जारा...(2)
उसकी धुन में दिल बन्झारा

लहेरा के दिल से गुजरती है वो (2)
जाने क्या किटपिट करती है वो
हो.... हँस देतो उडे दिल में है तितलियाँ
बेमौसम की है हम पे है बिजलियाँ
उसपे ये दिल आ आके हारा
बन्जारा... (2)
उसकी धुन में दिल बन्झारा
हाय...हाय.....
बन्जारा...(2)
उसकी धुन में दिल बन्झारा

बातो में उसकी जादुगरी (2)
निगाहों में उसकी कारीगरी
हो... सेकडों है ख्वाब है उसपे हे खर्चा किये
फिर भी मिलने के रोज तरसा किये
कहे दो तो दु में ये जग सारा
बन्जारा... (2)
उसकी धुन में दिल बन्झारा
हाय...हाय.....
बन्जारा...(2)
उसकी धुन में दिल बन्झारा

मासअल्लाह मासअल्लाह- Mashallah Mashallah- Ek tha Tiger

Movie : Ek tha Tiger

Songs Title : Mashallah Mashallah

Singer : Wajid & Shreya Ghoshal

Music Director : Sajid & Wajid

 Lyrics Writer : Kausar Munir



सलमान :     मासअल्लाह मासअल्लाह... ओ..ओ..
     मासअल्लाह मासअल्लाह
     चहेरा है मासअल्लाह
     नैनो पे नैनो का पहेरा है मासअल्लाह
     तुजको चुराया है पाया है ये जहाँ
केटरीना :   मासअल्लाह मासअल्लाह
     चहेरा है मासअल्लाह
           रंग तेरे इश्क का गहेरा है मासअल्लाह
     तुजको चुराया है पाया है ये जहाँ

सलमान :     जलता है जल जाये...
           जलता है जल जाये
           पिघल जाये जमाना
     मे तुजसे तु मुजसे
     बस इतना फसाना
केटरीना :   तेरी यारीयाँ, दिलदारीयाँ, समजानियाँ
           मिली मिला मुझे मिलाना
सलमान :     मासअल्लाह मासअल्लाह
     मासअल्लाह मासअल्लाह
     चहेरा है मासअल्लाह
     नैनो पे नैनो का पहेरा है मासअल्लाह
     तुजको चुराया है पाया है ये जहाँ

     मासअल्लाह...आ.आ.आ..

सलमान :   शोलो मे सरारा है
     अरे शोलो मे सरारा है, तारो मे सितारा
           कुदरत ने फुरसत से बनाया मेरा यारा

केटरीना :   तेरी चाहते, मेरी राहते, है इबादते
           तु मिला मिली मुझे मिला दे

सलमान :     मासअल्लाह मासअल्लाह
           मासअल्लाह मासअल्लाह
           चहेरा है मासअल्लाह
           नैनो पे नैनो का पहेरा है मासअल्लाह
           तुजको चुराया है पाया है ये जहाँ
 

Tuesday, August 14, 2012

श्री गणेशा देवा- Shree Ganesha Deva-Agneepath-2012


Movie : Agneepath

Songs Title : Shree Ganesha Deva

Singer : Ajay Ghogawale

Music Company : Sony Music

Lyrics Writer : Amitabh Bhattacharya

 देवा श्री गणेशा देवा
श्री गणेशा देवा
श्री गणेशा... ... (16)

ज्वाला-सी चलती है आँखो में जीसके भी दिलमें तेरा नाम है ।
परवाह ही क्या उसका आरंभ कैसा है और कैसा परिणाम है । ए हे..
धरती अंबर सितारे
उसकी नजरे उतारे
डर भी उस से डरा रे
करता साया तेरा
हे देवा
श्री गणेशा देवा... ...(8)


तेरी भक्ति का वरदान है ।
देवा जो तुजसे अनजान है ।
बिन किनारे की कस्ती है वो
देवा जो तुजसे अनजान है । ए हे..
यु तो मुसक सवारी तेरी
सब पे है पहेरेदारी तेरी
पाप की आँधिया लाख हो
कभी ज्योति ना हारी तेरी
अपनी तकदीर का वो,
खुद सिकन्दर हुआ रे...
भुल के ये जहाँ रे..
किस किसी लिये हारे
साथ पाया तेरा
हे.. देवा श्री गणेशा देवा (8)

हो.... तेरी धुलि का टिका कीये ।
देवा जो भक्त तेरा जिये
उसे अमृत का हे मोह क्या
हँस के विष का वो प्याला पिये...

तेरी महिमा की छाया तले
काल के रथ का पहियाँ चले
एक चिन्गारी प्रतिशोध से
पूरी रावण की लंका जरे.... हे...हे...हे...

शत्रुओं की कतारे, एक अकेले से हारे
कण भी पर्वत हुआ, श्रोक बनके जहाँ रे...
नाम आया तेरा....
हे.. देवा श्री गणेशा देवा (8)

गणपति बाप्पा मोरिया................

घालिन लोटांगण वंदिन चरण
दोड्यानि पाहिन रूप तुझे
प्रेमे आलिंगन आनंदे पुजिन
भावे ओवाडिन मने नमः
तमेव माता च पिता तमेव
तमेव बंदु च सखा तमेव
तमेव विद्या दविणं तमेव
तमेव सर्वं मम् देव देव...
घायेन वाचा मनसेन्द्रिये चा
बुद्ध्यात्मनामा प्रकृतिस्वभावा
करोमि यज्ञं सकलं परस्मै
नारायणायी समर्पयामि
अचुतम् केशवम् रामनारायणं
गोपिका वल्लभम् रामचन्द्र भजे

हरे राम हरे राम
राम राम हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे...